सतनामी समाज द्वारा देवपुर में नए जयस्तंभ निर्माण के लिए भूमिपूजन
धमतरी। सतनामी समाज ब्लाक धमतरी द्वारा गुरूवार को डोंगेश्वर धाम ग्राम देवपुर में नए जयस्तंभ निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी थीं। अध्यक्षता जिला सतनामी समाज धमतरी अध्यक्ष भावसिंग डाहरे ने की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच चेतन लाल यदु, उपसरपंच पन्ना लाल साहू, सचिव रामप्रसाद अग्निवंशी, समाज के खिलावन बारले जिला सचिव, दिनेश्वर बंजारे अध्यक्ष ग्रामीण सतनामी समाज ब्लाक धमतरी, दिनेश चंद्राकर अध्यक्ष मेला समिति डोंगेश्वर धाम, अमृत दास सोनवानी अध्यक्ष सतनामी समाज मेला समिति धमतरी, धन्नू जांगड़े अध्यक्ष सोसायटी खरेंगा, बसदेव सोनवानी, नरेश बघेल, सिकंदर धृतलहरे, जीवन जांगड़े, देवलाल भारती, गणेशू डाहरे, कोमल संभाकर, विनोद डिंडोलकर, गणेश जोशी, ओमप्रकाश मनोगरे, रोशन केशरिया, डेरहा सोनवानी, रूपेन्द्र बघेल, खेमचंद बंदे, गौकरण चेलक, भागीरथी भास्कर, कुंदन टंडन समेत बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।