निगम का बंटाधार कर शहर विकास को ठप करने वाले कांग्रेसी अब स्तरहीन बयानबाजी पर उतर आए हैं – नरेंद्र रोहरा
महिला जनप्रतिनिधि का अपमान और गिरी हुई राजनीति कांग्रेस की पहचान - विजय मोटवानी
कोलियारी सड़क मार्ग की राजनीति के बीच कांग्रेस अध्यक्ष की बयानबाजी पर भड़के भाजपाई,कहा इनका अहंकार ही इन्हें सत्ता से बाहर करेगा
धमतरी -: बहुप्रतीक्षित सड़क की लड़ाई अब सियासी राजनीति बन गई है,भाजपा द्वारा चक्काजाम के बाद संघर्ष समिति एवं ग्रामीणों की राजधानी की ओर पदयात्रा के बीच कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के बयान ने खलबली मचा दी है,विधायक एवं भाजपा पर राजनीति करने एवं विधायक को विधानसभा में सोया रहने जैसी टिप्पणी पर भाजपा भड़क गई है,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा और युवा नेता पार्षद विजय मोटवानी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा महिला जनप्रतिनिधि का ऐसा अपमान बेहद शर्मनाक है लेकिन कांग्रेस की रीत और पहचान ही महिलाओं का अपमान करना है इसलिए इनके दल से महिलाएं किनारा करती हैं गिरी हुई राजनीति करना इनकी नीति है और इनका अहंकार और ऐसी रीति नीति के चलते ही जनता इन्हें सत्ता से बाहर करेगी,सालों से एक सड़क का तो ये निर्माण नहीं कर पा रहे हैं और गिरी हुई राजनीति करते हैं हम।पूछते हैं कहाँ हैं यहाँ के स्वयंभू नेता जो मुख्यमंत्री के इतने करीबी हैं कहाँ है इनके राज्यमंत्री इतने प्रमुख परों पर होने और सभी स्वंय को मुख्यमंत्री के करीबी बताने वालों के बावजूद एक सड़क का निर्माण नहीं करवा पा रहे और महिला विधायक पर अनर्गल टिप्पणी करते हैं,मुख्यमंत्री ने धमतरी में रेवड़ी जैसे पदों को तो बांटा लेकिन विकास से पूरी तरह अछूता रखा,नगर निगम का पूरा बंटाधार कर दिया है प्रधानमंत्री आवास से लोग वंचित हो रहे हैं,हाईटेक बस स्टैंड,गोकुलनगर,तालाबों का सौंदर्यीकरण कोई एक कार्य इन्होंने किया हो तो बताएं,साफ सफाई का काम ठप,आमजन को सामान्य कामों के लिए निगम के चक्कर काटने पड़ते हैं,विकास के कार्य पूरी तरह से प्रभावित हैं,इन सब के अलावा निगम के घोटालों की भी लंबी लिस्ट है फिनाइल से लेकर अभी ई रिक्शा तक सभी काम में खुला भ्रष्टाचार दिखता है,अपनी जिम्मेदारियों को तो पूरा कर नहीं रहे हैं उल्टा महिला जनप्रतिनिधि का अपमान कर रहे हैं यह बेहद शर्मनाक बात है कांग्रेस जिला अध्यक्ष को विधायक रंजना साहू से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और ऐसी अनर्गल बातों से बच शहर विकास में ध्यान देना चाहिए अन्यथा चुनाव दूर नहीं है जनता ने वैसे भी इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है।