गुरूनानक जयंती की तैयारियों को लेकर सिंधी समाज की हुई बैठक
कुरुद। सिंधी समाज कुरूद की आगामी गुरुनानक जयंती समारोह की तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक सिंधु भवन कुरूद में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 9 नवंबर को 10.30 बजे गुरुद्वारा से सिंधु भवन में ले जाकर पाठ प्रारंभ की जाएगी जिसमें राजिम वाले भाई साहब के द्वारा पाठ का पठन किया जाएगा। 10 नवंबर से सुबह 5 बजे नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी एवं 15 नवंबर शुक्रवार को 12 बजे भोग साहब, 2 बजे आम लंगर, 4 बजे युवा एवं महिला विंग के द्वारा बाइक रैली तथा 5 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 9 से 10 बजे तक बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा आनंद मेला का आयोजन भी किया गया है। पश्चात भजन कीर्तन एवं 12 बजे केक काटकर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। बैठक में संतोष मोटवानी, राजेश चैनवानी, नरेश बजाज, नरेश सचदेवा, मोहन सुखरामनी, प्रकाश चैनवानी को जिम्मेदारी दी गई। समाज के संरक्षक मनोहरलाल मोटवानी, कन्हैया नवलानी, राजकुमार बजाज, राजेंद्र बजाज, प्रकाश चैनवानी, राजेंद्र चैनवानी, राजेश बजाज, आकाश रमानी, मोहन सुखरामनी, मुरली शादीजा, सुरेश वर्दियानी, नरेश सचदेवा आदि समाज के लोग उपस्थित थे।