सड़क निर्माण संघर्ष समिति ने की कोलियारी, खरेंगा, दोनर मार्ग में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग
धमतरी। सड़क निर्माण संघर्ष समिति कोलियारी, खरेंगा, दोनर, जोरातराई मार्ग द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि कोलियारी से लेकर खरेंगा, दोनर, जोरातराई मार्ग जो की निर्माणाधीन है इस सड़क के दोनों तरफ गड्ढे खोदे गए है। जिससे बरसात होने पर आवागमन में काफी परेशानियां हो रही है इस मार्ग पर स्कूल सहित अन्य सार्वजनिक स्थान है। जहां लोगों का आना- जाना लगा रहता है सड़क खराब होने के कारण पूर्व में कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी है वर्तमान में भी महानदी का किनारे होने के कारण अनेक अवसरों पर रेत से भरी हाईवा सहित अनेक भारी वाहनो का आवागमन यही होने से दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है इसलिए रोड के निर्माण होते तक इस मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालो में दयाराम साहू, हिरेन्द्र साहू, दौलतराम साहू, घनश्याम साहू, पूर्णिमा साहू, गंगाराम, नंदकुमार, कन्हैय्या लाल साहू, रमेश, बालाराम, योगेश्वर, ललित, हरिशचन्द्र आदि शामिल रहे।