भाजपा के अजय चंद्राकर और कांग्रेस की तारिणी चंद्राकर के बीच होगा रोचक मुकाबला
क्या तारिणी तारेगी कांग्रेस की बैतरणी या पांचवी बार अजय को मिलेगी जीत ?
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी ने दूसरी सूची जारी करते हुए जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर के नाम पर मुहर लगाते हुए प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार कुरूद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता व वर्तमान विधायक अजय चंद्राकर के खिलाफ उतारा है। पीसीसी सेक्रेटरी तारिणी चंद्राकर को कांग्रेस से चौथी बार तीसरी महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ेगी। कुरूद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता नीलम चंद्राकर की धर्मपत्नी श्रीमती तारिणी चंद्राकर ने जिला पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। और अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कुरूद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर नेता 4 बार के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर के खिलाफ चुनाव में उतारकर एक बड़ा दांव खेला है। चर्चा है कि इस बार कुरुद विधानसभा में मुकाबला काफी रोचक हो सकता है। गत 2018 के विधानसभा चुनाव में तारिणी चन्द्राकर के पति नीलम चन्द्राकर ने निर्दलीय चुनाव लड़कर 60 हजार से अधिक मत प्राप्त कर चुनाव परिणाम ही बदल दिया। ऐसे में अब पार्टी ने तारिणी को प्रत्याशी बनाया है। तारिणी के समक्ष चार बार के विधायक व लगातार छटवीं बार भाजपा से विधायक प्रत्याशी अजय चन्द्राकर की चुनौती है। क्षेत्र में चुनावी माहौल बन चुका है। दोनो प्रत्याशी समर्थकों के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गए है. अब यह तो वक्त ही बतायेगा कि जनता का समर्थन किसे मिलता है।
14 में से 12 चुनाव में कांग्रेस ने उतारे साहू उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी ने 1952 से अब तक सिर्फ दो बार बाहरी भोपालराव पवार और गुरुमुखसिंह होरा को कुरूद का नेतृत्व दिया है तो वही सर्वाधिक बार स्वंतत्रता सेनानी ताराचंद साहू परिवार को मौका दिया। उनके बेटे, बेटी, बहु और पौत्र वधु सहित सर्वाधिक लगभग दर्जन बार साहू प्रत्याशी को प्रमुखता दी है। जिनमें ताराचंद साहू, बालमुकुंद, डॉ चंद्रहास साहू, भूलेश्वरी दीपा साहू, लेखराम साहू और लक्ष्मीकांता साहु को 1952से लेकर 2018 तक के 14 चुनाव मे से 12 बार मौका दिया है। इस बार फ्रेश चेहरे और युवा महिला प्रत्याशी तारिणी नीलम चंद्राकर पर भरोसा करते हुए अजय चन्द्राकर के गढ़ में सेंध लगाने की जिम्मेदारी दी है।