ग्रीन कुरुद सुंदर कुरूद के तहत किया गया वृक्षारोपण
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कुरूद के युवाओं द्वारा ग्रीन कुरुद मुहिम के अंतर्गत दूसरे चरण मे कैनाल रोड तथा खेल मेला मैदान के साइड में छायादार तथा फलदार वृक्ष लगाए गए वर्तमान मे जिस तरह ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है मानव अपने फायदे के लिए लगातार वृक्षों की कटाई करते जा रहा है वैसे वैसे वायु प्रदूषण बढ़ते जा रहा है गर्मी मे टेम्प्रेचर इतना बढ़ गया है की बिना ए सी के रहना मुश्किल हो रहा है किन्तु मनुष्य इस भागदौड़ भरी जिंदगी मे प्रकृति द्वारा प्रदत अनमोल को भूलता जा रहा है जिसके बिना ए सी जीवन सम्भव नहीं यदि आज इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो पेड़ो की कटाई एक विकराल रूप ले सकती है आज आये दिन कही न कही भूकंप, तूफान, सूखा पड़ रहा है जो प्रकृति के असंतुलन के कारण ही है पेड़ पौधे इस संतुलन को बनाय रखते है कुरुद को प्राकृतिक रुप से हमें सुंदर बनाना है इस उदेश्य को लेकर यहां के युवा आगे बढ़ रहें है और कुरुद नगर के सभी नागरिकों से निवेदन है की वो भी अपना योगदान इसमें देवे साथ ही आपने घर मे या घर के आस- पेड़ पौधे लगाना हो तो हमसे सम्पर्क कर वे नी शुल्क पौधे ले जा सकते है .इस मुहिम मे विनोद सचदेव, रविन्द्र पांडे, रविश चंद्राकर, मंजीत श्रीवास्तव, विजय साहू, मनीष राजपूत, हितेंद्र मानिकपुरी, गुलशन अग्रवाल, नवीन चंद्राकर, अवधेश, संभु,वेदप्रकाश पटेल आदि युवा शामिल है.