Uncategorized

रिदम राग रंग एकादमी द्वारा आयोजित संगीत परीक्षा में 12 परीक्षार्थी हुए शामिल

धमतरी । रिदम राग रंग एकादमी द्वारा संगीत की परीक्षा आयोजित की गई। इस साल 12 बच्चों ने संगीत की परीक्षा दिलाई। जिनमें हरशिव् गुप्ता, थर्व साहू , प्रशि प्रजापति, गुनाज्ञ वैदय, गोपी चंद साहू, संजय क्रिष्टि , तीजन पटेल , नवीन सोनी , पीयूष सोनी , रजत गुप्ता , यशराज महावर, सुरेश यादव शामिल है। लुकेश सिंह ठाकुर तबला, गायक, म्यूजिक डारेक्टर ने परीक्षा ली। ज्ञात हो कि एकल अभियान और रिदम राग रंग फाउंडेशन ंद्वारा निर्धन बच्चों व विधर्थियो के लिए नि:शुल्क संगीत शिक्षा दिया जा रहा है। उक्त जानकारी भूषण सिंह पटेल अध्यक्ष व संचालक (सूफी भजन,सुगम, लोक गायक) ने दी है।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!