पीजी महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्रों को दी गई शेयर बाजार की जानकारी
धमतरी बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्रभारी प्राचार्य डा.मनदीप खालसा के मार्गदर्शन में एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. अमरसिंह साहू ,प्रो. निरंजन कुमार, प्रो. भीखम साहू, प्रो. कुशल चोपड़ा, प्रो. भीषम साहू एवम डा. कामिनी सिन्हा के निर्देशन में एम कॉम चतुर्थ सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को विक्रम ट्रेडर्स , कलेक्ट्रेट मोड़, रुद्री रोड धमतरी ले जाया गया। जहां पर विक्रम ट्रेडर्स के संचालक विक्रम सिंह द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से शेयर बाजार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमे स्टॉप लॉस, चार्ट रीडिंग, इंडेक्सिंग तथा ट्रेडिंग के प्रकार आदि के बारे में बताया गया। उसके बाद विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। उन्होंने बताया कि किस तरह हम अपने बचत को अच्छी जगह विनियोग करके अतिरिक्त लाभ कमा सकते है साथ ही पेशेवर रूप में किस तरह यहां पर काम किया जा सकता है। शेयर बाजार में लाभ कमाने के अवसरों की कमी नही है कमी है केवल बाजार के उतार चढ़ाव को समझकर उसमे सही विनियोग करने की। हम किस तरह शेयर बाजार में विनियोग के माध्यम से स्वयं का तथा देश के आर्थिक विकास में सहयोग कर सकते है। साथ ही यह भी कहा की जब तक शेयर बाजार की समझ अच्छे से न हो जाए तब तक इसमें विनियोग करना हानिकारक भी हो सकता है। अतः आवश्यक है की हम पहले इसे अच्छे से समझे फिर इस क्षेत्र में आगे बढ़े। इस कार्यशाला में अमन नाग, यज्ञांस, क्रिवेश, प्रताप, सोमन, ओंकार, धीरज, भुजेश, तनवीर, टेमन, तामेश, कुसुम, चांदनी, लक्ष्मी, भावना, इंदुवती, स्मृति, भाविका, प्रीति, भूमिका, पूजा, मुस्कान, गरिमा सहित कुल 55 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।