नगर पंचायत आमदी में मनाया गया मितानिन दिवस, मितानिनों को किया गया सम्मानित
मितानिनें समाज की सच्ची सेविका हैं-नपं.अध्यक्ष हेमंत माला
नगर पंचायत आमदी में मितानिन दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत की अध्यक्ष एवं पार्षदों ने मितानिनों को श्रीफल और डायरी भेंट कर उनके अद्वितीय योगदान के प्रति सम्मान प्रकट किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। नगर पंचायत अध्यक्ष हेमन्त माला ने अपने संबोधन में मितानिनों की निःस्वार्थ सेवा की सराहना करते हुए कहा मितानिनें हमारे समाज की सच्ची सेविका हैं। वे स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने से लेकर टीकाकरण अभियान चलाने और गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल में अपना अमूल्य योगदान दे रही हैं।उन्होंने विशेष रूप से कोरोना महामारी के दौरान मितानिनों की निडर सेवाओं की प्रशंसा की।कार्यक्रम में मितानिनों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि समाज की सेवा करते हुए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्हें जो आत्मसंतोष मिलता है, वह इन कठिनाइयों से कहीं अधिक है।इस अवसर पर नगर पंचायत आमदी की ओर से मितानिनों को श्रीफल और डायरी भेंट की गई। इस आयोजन में नगर पंचायत उपाध्यक्ष तेजराम साहू, पार्षद उमानंद कुंभकार, कोमल यादव, लिकेश्वरी साहू, अनिता ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेश दीवान, उप अभियंता डिगेश्वर साहू, नारायण नेताम, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ प्रशिक्षिका यमुना और फगन साहू, राधिका , संतोषी, जमुना, चन्द्रिका, जुगेश्वरी, देवांतिन, केशरी , कला , गोदावरी, सरिता मितानिन एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष ने मितानिनों को उनके भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं। यह आयोजन मितानिनों के योगदान को मान्यता देने और समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया।