Uncategorized
सेन्ट्रल जोन नाहर महिला संगठन द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का 30 को आयोजन
सेन्ट्रल जोन नाहर महिला संगठन द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया हैं.शिविर का आयोजन मितेश मेडिकोज टिकरापारा चौक धमतरी में 30 नवंबर शनिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. शिविर में पास एवं दूर के नजर के चश्मे की जांच, मोतिया बिंद की जांच, आंखों में जलन व आंसू आने की शिकायत की जांच डा.दुर्गेश सिन्हा श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल द्वारा की जायेगी. जानकारी हेतु मितेश मेडिकोज धमतरी 9424219901,सुशीला नाहर 7587099949 से संपर्क कर सकते हैं.