छत्तीसगढ़ के वास्तविक जन नायक हैं विष्णु देव साय – भाजपा
डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष, अरुण साव एवं विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर बधाई
भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता का माना आभार
धमतरी। विधानसभा चुनाव 2023 मे भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता ने दिल खोल कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया । आदिवासी बहुल छग प्रदेश मे मिले अपार जन समर्थन का सम्मान करते हुए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ आदिवासी नेता सहज, सरल एवं मृदुभाषी कुशल संगठक विष्णु देव साय को प्रदेश का मुखिया चुनने मे अहम भूमिका निभाई । विधायक दल ने भी सर्व सम्मति से श्री साय को अपना नेता चुना । प्रदेश को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री मिला । जिला भाजपा अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार ने कहा कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के वास्तविक जन नायक हैं। लोकतंत्र पर उनकी गहरी आस्था और जनता की सेवा मे विगत 30 वर्षों से अनवरत लगे होने का ही परिणाम है कि जनता ने उन्हे सरपंच से लेकर मुख्यमंत्री के रूप मे अपना आशीर्वाद दिया । साथ ही छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष एवं अरुण साव तथा विजय शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाये जाने पर भी जिला भाजपा ने बधाई प्रेषित की । जिला भाजपा के महामंत्री प्रकाश बैस एवं कविंद्र जैन ने कहा कि श्री साय एक महान कर्मयोगी हैं और सत्ता संभालते ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पुरा करेंगे । उन्होंने 18 लाख आवास को अपनी प्राथमिकता बताया साथ ही ये भी कहा कि 25 दिसंबर को अटल जी जन्म जयंती के दिन किसान भाईयों को 2 वर्ष का बकाया बोनस देकर वो पार्टी का वादा पुरा करेंगे । भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी ने इस शानदार निर्णय के लिये तथा धमतरी जिले की तीनों विधानसभा से विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, एवं श्रवण मरकाम को अपना सहयोग और समर्थन देने के लिये जिले एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता का आभार माना है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी समेत समस्त केंद्रीय नेतृत्व का भी जिला भाजपा ने आभार प्रकट किया । उन्हे बधाई देने वालों मे पूर्व विधायक पिंकी शाह, इंदर चोपड़ा, रामु रोहरा, निरंजन सिन्हा, कमलेश ठोकने, प्रितेश गाँधी, महेंद्र पंडित, नेहरू निषाद, राजेश शर्मा, सरला जैन, अर्चना चौबे, खिलेश्वरी किरण,जिला उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, श्रीमती ज्योति चंद्राकर, श्रीमती श्यामा साहू, गौकरण साहू, रविकांत चंद्राकर, नरेश सिन्हा, चेतन हिंदुजा, डॉ बीथिका विश्वास, राजेंद्र गोलछा, प्रेमलता नागवंशी, देवकी रात्रे, त्रिलोक जैन, रामस्वरूप साहू , विनोद पांडे, राजेश गोलछा, नरेंद्र रोहरा, हेमंत माला, भानु चंद्राकर, प्रकाश गोलछा, नागेंद्र शुक्ला, रवि दुबे, रोहिताश मिश्रा, आराधना शुक्ला, दिनेश्वरी नेताम, विकल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, हेमंत चंद्राकर, मुरारी यदु, उमेश साहू, मोहन नाहटा, अकबर कश्यप, विजय यदु, वामन साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, होरीलाल साहू, पुष्पेंद्र साहू, आनंद यदु, कैलाश सोनकर, श्रीमती चंद्रकला पटेल, वीरेंद्र साहू, मो. हनीफ, नंद यादव, हरि सोनवानी, महेंद्र नेताम, रोहिताश मिश्रा, विनय जैन, पवन गजपाल, खुबलाल ध्रुव, दमयंतीन साहू, सहित समस्त संगठन के पदाधिकारी, जन प्रतिनिधियों सहित जिले के ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल हैं।