आगामी विस चुनाव में कांग्रेस पिछले बार से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी-विपिन साहू

रायपुर में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण शिविर,मुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष सहित दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू भी हुए शामिल
बूथ-चुनाव प्रबंधन, कांग्रेस के इतिहास, राज्य सरकार की योजना, इंटरनेट मीडिया, विपक्ष के झूठे आरोपों आदि विषयो पर दिया गया प्रशिक्षण
ग्रैंड नीलम होटल वीआईपी रोड रायपुर में प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मोहन मरकाम सहित प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व निगम मंडलो के पदाधिकारी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण एवं मास्टर ट्रेनरों की उपस्थिति रही. इस दौरान दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू भी विशेष रूप से मौजूद रहे. विपिन साहू ने बताया कि कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में चुनाव जीतने की रणनीति बन रही है। दो दिन पहले पाटन से शुरू हुआ प्रशिक्षण अब प्रदेशभर में आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण शिविर में बूथ प्रबंधन से लेकर इंटरनेट मीडिया, सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने से लेकर विपक्ष पर जवाबी हमला आदि पर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। छह विधानसभाओं में एक साथ फिर बाकी विधानसभा में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य वरिष्ठ नेताओ ने पदाधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान विभिन्न विषयों में बूथ- चुनाव प्रबंधन पर , कांग्रेस के इतिहास पर , राज्य सरकार की योजना पर, इंटरनेट मीडिया पर , भाजपा-आरएसएस के झूठे आरोपों जवाब आदि विषयो पर जानकारी दी गई.विपिन साहू ने आगे कहा कि प्रशिक्षण शिविर से हम एक नई ऊर्जा लेकर अपने क्षेत्रों में जाएँगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गई गई.किसान,युवा, मजदुर, महिला, व्यापारी, शासकीय सेवको सहित सभी वर्गों का समुचित विकास किया गया है.जनता भूपेश सरकार के कार्यो से प्रसन्न है प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में पिछले चुनाव से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.




