भानुप्रतापपुर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन चारामा में हुआ संपन्न, भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिनाई
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम पर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन भानुप्रतापपुर विधानसभा के चारामा मंडल आयोजित हुआ जिसमें वक्ता के रूप में भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी जी, धमतरी विधानसभा की विधायक श्रीमती रंजना साहू जी जिला संगठन प्रभारी यशवंत जैन, जिला संगठन सहप्रभारी दीपक साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश लाटिया ने विधानसभा लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल बेमिसाल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के उपलब्धियों को सभी लाभार्थियों व जनमानस के बीच रखा गया। विधायक रंजना साहू ने बताया कि 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आई तब भारतीय जनता पार्टी ने भारत देश के आम जनता के मध्य कार्य करने के लिए कटिबद्ध होकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की विचारधारा पर चलकर जनहित के लिए कार्य किए।समर्थन मूल्य की एमएसपी राशि पर प्रतिवर्ष वृद्धि करना, जन कल्याण के लिए जनधन खाता एवं बीमा की सुविधा मुहैया कराना, गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, घर घर में नल जल की सुविधा, युवाओं के लिए स्वालम्बी योजना, करोड़ों भारतीयों को कोरोना वैश्विक महामारी में फ्री वैक्सीनेशन, आयुष्मान योजना से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा, जैसे अनगिनत योजनाएं देशवासियों के लिए लाई। विधानसभा में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जनपद सदस्य पार्षद गण शक्ति केंद्रों के प्रभारी, संयोजक ,सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सभी वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी गौतम उयके भाजपा जिला उपाध्यक्ष कांकेर, प्यारेलाल देवागन अध्यक्ष नगर पंचायत चारामा, हेमेंद्र बंटी ठाकुर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई।