गौ माता पर राजनीति करने वालों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीखनी चाहिए गौ सेवा – बृजेश जगताप
ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के लिए नित नए द्वार खोल रही भूपेश सरकार – गौतम वाधवानी
युवा कांग्रेस का मोर गौठान मोर अभिमान युवा नेता आनंद पवार के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में संबलपुर गौठान पहुँचा,जहाँ गौसेवा,श्रमदान,गौठान समिति,महिला समूह एवं वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया।
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गौठान के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास के नए द्वार खोल दिये है,गौठानों में गोबर ख़रीदी और उससे वर्मी खाद का निर्माण कर ग्रामीण महिलाएं अच्छा लाभ कमा रहीं है,इसके अलावा मुर्गी पालन, बकरी पालन,मछली पालन जैसे कार्य भी किये जा रहे है,जिससे आमदनी तो हो ही रही है साथ साथ इन महिलाओं को नया कौशल सीखने का मौका भी मिल रहा है।
जनपद पंचायत सदस्य बृजेश जगताप ने बताया कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार लगातार ग्रामीणों के उत्थान के लिए कार्य करती आ रही है ये पूरे देश की एकमात्र सरकार है जिसने जनहित के अतिरिक्त पशुहित के बारे में भी विचार किया है,गोधन न्याय योजना एवं मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का सफल कार्यान्वयन किया है।अब हमारी सरकार की इस योजना से प्रेरित होकर दूसरे राज्य भी इसे लागू करने की योजना बना रहे है।गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी जो अलग-अलग राज्यों में गौवंश को लेकर अलग-अलग विचार रखती है,जिनके लिए राज्य बदलते ही गौ माता के प्रति विचार बदल जाते है उन्हें हमारे मुख्यमंत्री से गौ सेवा सीखनी चाहिए।
युवा नेता आनंद पवार ने बताया कि हमारे गौठानों में महिला समूहों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्य प्रेरित करने वाले है,गोबर से ना केवल वर्मी खाद अपितु गौ काष्ठ,कीटनाशक दवाएं एवं प्राकृतिक गौ पेंट भी बनाया जा रहा है।इस दौरान जिला कांग्रेस कमिटी सचिव विक्रांत पवार,युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी,ज्ञानेश्वर चौहान, जनजागरण महिला समिति सम्बलपुर गौठान अध्यक्ष सुदीप साहू ,वरिष्ठ नवल सिंह सोरी,जैनसिंग साहू,गुलाब यादव,महेश ध्रुव,जगतु ध्रुव , रामसाय यादव,गोपी साहू,नेमिचंद यादव, टेकराम मरकाम,कँवल सिंह रामटेके, हेमलाल,भानु साहू ,नरेंद्र ध्रुव, केतन साहू , चंद्रप्रकाश ध्रुव,महिला अध्यक्ष जयंती सोरी ,दामनी गौतम , धनेश्वरी सोरी , किरण निषाद , नानू साहू एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।