रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन युवाओं का भविष्य संवारने, रोजगार देने का काम कर रही है-संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी
प्लेसमेंट कैंप से युवाओं को मिला रोजगार
जिले के मोहला-मानपुर और अंबागढ़ चौकी विकासखंड में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। मानपुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंप में पहुंचकर विधायक एवं संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर है। शासन लगातार युवाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं का भविष्य संवारने और रोजगार उपलब्ध कराकर भविष्य गढऩे का काम प्राथमिकता से कर रही है। श्री मंडावी ने नियोक्ता कंपनियों और विभागीय अधिकारियों को युवाओं के साथ सकारात्मक सहयोग करने को कहा।
प्लेसमेंट कैंप में आए युवाओ का नियोजक कंपनियों के द्वारा काउंसलिंग किया गया। कैंप में मोहला विकासखंड से 225 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसी प्रकार अंबागढ़ चौकी विकासखंड से 349 युवाओं ने प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लिया। मानपुर विकासखण्ड में 130 युवाओं ने प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लिया। अम्बागढ़ चौकी से 100 प्रतिभागियों का विभिन्न नियोक्ताओं के द्वारा चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। रोजगार कैंप में सीपेट रायपुर, मारुति-सुजुकी गुड़गांव तथा एलआईसी जैसे नियोजक शामिल हुए।