मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है – कविता योगेश बाबर
धमतरी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी द्वारा सामुदायिक भवन धमतरी में अट्ठारह जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अतिथि के रूप में जिला पंचायत वन सभापति कविता योगेश बाबर व जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी उपस्थित हुवे उन्होंने वहाँ विवाह में शामिल वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया सभा को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के द्वारा सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करने हेतु राशि बढ़ाकर 50, हज़ार रुपये कर दी गई है इनमें से 21, हज़ार रूपए वर वधु के खाते में सीधे ही स्थानांतरित होती है 15000 रुपये का सामग्री प्रदान किया जाता है एवं शेष राशि में विवाह एवं भोजन व्यवस्था संपन्न की जाती है आज के इस आधुनिक युग में विवाह अत्यंत खर्च का कार्य हो गया है जिसमें मध्यम एवं निम्न वर्ग के लोगों को बहुत ही परेशानी होती है यहाँ तक कि कर्ज़ लेकर भी विवाह कराना पड़ता है सामूहिक विवाह योजना लागू होने से ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं उनको इस योजना के माध्यम से लाभ मिलता है अपने उद्बोधन में श्री मति बाबर ने सभी उपस्थित नवदम्पतियों को आशीर्वाद दिया व उनके सुखद भविष्य की कामना की कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी ने भी संबोधित किया व नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम के इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे