गणेश झांकी एवं विसर्जन में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने, मकई चौक से लेकर विसर्जन स्थल में लगाये गए हैं सीसीटीवी कैमरा
धमतरी शहर के झांकी में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लगाये गए हैं पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था
असामाजिक तत्वों एवं चाकू बाजों पर नियंत्रण रखने सादी वर्दी में भी तैनात किया गया है पुलिस बल*
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गणेश विसर्जन स्थल रूद्री एवं झांकी स्थल का किया गया हैं निरीक्षण
धमतरी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा गणेश झांकी एवं गणेश विसर्जन में सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया,जहाँ पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं साथ ही पर्याप्त पुलिस बलों कि ड्यूटी लगाई गई है।पुलिस के साथ-साथ ऐसे अपराधिक तत्वों पर तीसरी आँख से नजर रखी जायेगी।
साथ ही विसर्जन स्थल में गोताखोर,स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका की टीम उपस्थित रहेगी जहाँ पर क्रेन से बड़ी मूर्ति विसर्जन करने में मदद करेगी।सभी से समितियों को मूर्ति विसर्जन करने जा रहे हैं जहाँ पर विद्युत के तारों को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक मूर्ति विसर्जन हेतु ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही धमतरी पुलिस द्वारा आम नागरिकों से यह अपील कि गई है गणेश झांकी के दौरान कोई भी चाकू बाज,अपराधिक तत्व चाकू या धारदार हथियार लेकर घूमते दिखे तो उनका फोटो खिचकर तत्काल पुलिस को सुचना दें ताकि उस पर तत्काल कार्यवाही कर सके।गणेश झांकी ड्यूटी में ब्रिफिंग के दौरान एसडीओपी.धमतरी श्री के.के.वाजपेयी, डीएसपी.श्री भावेश साव,डीएसपी.ट्रैफिक श्री मणिशंकर चंद्रा,डीएसपी.सुश्री नेहा पवार, डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई, थाना प्रभारी रूद्री श्री सन्नी दुबे, सायबर सेल प्रभारी उनि.रमेश साहू, उनि.विनोद शर्मा,उनि.के.आर.साहू, सउनि. रामावतार राजपूत, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।