संपूर्ण विश्व मोदी जी के नेतृत्व क्षमता से आगे बढ़ने के लिए लेते हैं प्रेरणा : डीपेंद्र साहू
केंद्र की योजनाओं से अंतिम छोर के व्यक्तियों को भी पहुंचा है लाभ : अज्जू देशलहरे
करेठा में विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने चलाया घर घर जनसंपर्क अभियान केंद्र सरकार की गिनाई उपलब्धियां
धमतरी देश के प्रधानमंत्री के रूप में माननीय नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल पूरा होने पर ग्राम करेठा में विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू, दानीटोला वार्ड पार्षद अज्जू देशलहरे एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस से मुलाकात कर पत्रक वितरण कर उनसे चर्चा किए और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दिए साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्ष के सर्वांगीण विकास की गाथा लोगो के बीच रखा। डीपेंद्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार की घोटाला, कमीशन खोरी, लूट से आतंक का राज गढ़ा है छत्तीसगढ़ राज्य विकास की गति की ओर प्रगतिशील पथ पर अग्रसर था जिसको कांग्रेस सरकार ने ग्रहण लगा दिया, केंद्र सरकार की हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास किसान सम्मान निधि जैसे अनेक जनहितकारी योजनाओं को छत्तीसगढ़ में रोक के रखा गया, जो सुविधाएं केंद्र सरकार की ओर से जनता को पहुंचाई जा रही थी उसे पार्टी द्वेष की भावना से रोक दिया, संपूर्ण विश्व यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व क्षमता से आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा लेते हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वर्णिम 9 साल भारत देश को मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ सशक्त भारत के निर्माण में नए कीर्तिमान रचा जा रहा है। पार्षद अज्जू देशलहरे ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जनता की सेवा को शिरोधार्य मानकर निरंतर जनहित का कार्य कर रही है भारतीय जनता पार्टी ने अपने पहले ही स्लोगन में कहा है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास इसी जनहित भावना को साथ में लेकर आगे बढ़ रहे हैं, और निरंतर केंद्र की योजनाओं से अंतिम छोर के व्यक्तियों को भी लाभ पहुंचाया जा रहा है। सम्पर्क से समर्थन में घर घर जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से बुथ अध्यक्ष दयाराम सिन्हा, लोकेश गायकवाड़, बुधराम टंडन, पंचराम सिन्हा, रामगुलाल, रामदेव, शेष नारायण यादव, खिलावन ध्रुव, प्रहलाद टंडन, शामिल थे