लायंस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में दी गई मतदाता जागरूकता अभियान की जानकारी
धमतरी। लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स द्वारा 27 जून को अपने शपथ समारोह के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत डी. आई. सी. के महाप्रबंधक एवं लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पुरी गोस्वामी ने मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में अपनी बातें रखी, उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि, वहां के मतदाता कितने जागरूक है । श्री गोस्वामी ने शत् प्रतिशत मतदान हेतु वहां उपस्थित लोगों से आग्रह किया एवं कहा कि, लोकतंत्र में मतदान आपका अधिकार है और अपने अधिकारों का प्रयोग जरूर करें, जिससे कि, आप एक अच्छी सरकार स्थापित कर सकते हैं। आप स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उक्त कार्यक्रम में लायंस क्लब धमतरी फ्रेंड्स के अध्यक्ष लक्ष्मण हिंदुजा एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज सोनी की पूरी टीम के अलावा स्वीप कोर कमिटी की सदस्य डॉ.सरिता दोशी एवं शहर के गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।