दृढ़ संकल्प और निष्ठा के साथ कर्तव्यों के पूर्ण पालन से सफलता ज़रूर मिलेगी – नीता नायक
धमतरी। रेड क्रॉस सोसायटी सदस्य ,ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स प्रोजेक्ट प्रमोटर यूथ स्किल डेवलपमेंट जानकी गुप्ता कृति फाइन आट्र्स संचालिका, श्रीमती लता चौधरी एरिया ऑफिसर ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स, देवांशू गुप्ता रेड क्रॉस सदस्य,अशोक गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा डॉक्टर्स डे पर श्रीमती नीता नायक मैनेजिंग डायरेक्टर श्री बालाजी ग्रुप ऑफ होस्पिटल्स एवं कॉलेजेस का खादी के वस्त्र से अभिनंदन कर सम्मान पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती नीता नायक ने कहा कि यदि आप दृढ़ संकल्प और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे, तो आपको सफलता ज़रूर मिलेगी। कार्यक्रम में चीफ मेडिकल एडमिनिस्ट्रेटर कुलदीप सिंग छाबड़ा ,चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे। डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता उप संचालक रेड क्रॉस सोसायटी, चार्टर फाउंडर अध्यक्ष लीनेस अंजू कटारे मल्टीपल अध्यक्ष ,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस सोनाली ओस्तवाल ,डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव रश्मि अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित की।