महापौर विजय देवांगन के हाथों स्वामी आत्मानंद स्कूल हटकेशर में 17 छात्राओं को हुआ साइकिल वितरण
धमतरी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी उत्तर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर में छठवीं,नवमी एवं ग्यारहवीं के 17 छात्राओं को साइकिल वितरण मुख्य अतिथि- महापौर विजय देवांगन,शाला विकास समिति अध्यक्ष केवल साहू,खिलेश्वरी मूंजे,प्राचार्य आर.के.शर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर,छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शुल्क सायकल वितरण योजना के तहत साइकल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने कहा की सरस्वती सायकल योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा हुआ। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती हैं। पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी,लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है।
इस दौरान शिक्षक रामानंद साहू,अनीता घोरपडे,चंपा चंद्राकर,ओम प्रकाश नाग,देव शंकर देव,घनश्याम साहू, भुनेश्वर प्रसाद साहू,गोपेश कुमार गजपाल,खिलेंद्र साहू,योगेश कुमार ध्रुव,धर्मेंद्र साहू,योगिता कँवर,लीना,भारती सिन्हा, सोनवानी मैडम,आराधना साहू, सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।