सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का ने किया मोहन लालवानी द्वारा प्रकाशित पोस्टर का विमोचन
धमतरी. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ संगठन के सहप्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का ने सोमवार को राजीव भवन में छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को लेकर प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया।पोस्टर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में शुरू किये गए विभिन्न योजनाओं का जिक्र है। जिसका शीर्षक है साथी तुमन ला काहे के चिन्ता हे कका अभी जिन्दा हे। इस पोस्टर का विमोचन करते हुए श्री उल्का ने कहा कि कुछ माह बाद विधानसभा के चुनाव होने है। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये मोहन लालवानी ने पोस्टर का प्रकाशन करवाया है, जो नि:संदेह सराहनीय है और इसका लाभ पार्टी को मिलेगा। इस अवसर पर धमतरी जिला प्रभारी बिरेश ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरूमुख सिंह होरा, सिहावा विधानसभा क्षेत्र विधायक लक्ष्मी ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू, पूर्व विधायक हरषद मेहता, लेखराम साहू, अंबिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, अनुसुचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, महापौर विजय देवांगन सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।