प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व व मोदी जी की गारंटी से भाजपा को छत्तीसगढ़ में जनता ने दी पूर्ण बहुमत की सरकार-हेमराज सोनी
धमतरी भाजपा प्रदेश पिछड़ा मोर्चा के नेता हेमराज सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से सरकार जो आयी है ,भूपेश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने में हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिस विश्वास से अरूण साव को विधानसभा चुनाव के ठीक एक साल पहले उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिला और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से अपने राष्ट्र सेवा भाव लेकर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व मिलने पर सतत कांग्रेस की भ्रष्टाचार ,कमीशन बाज ,युवा, मजदूर ,महिला व किसानों के साथ छल-कपट को जनता के बीच जाकर उजागर करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व सफल रहे और छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास कर भाजपा को छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार दी है ।भाजपा जनता को जो वादा करती हैं उसे पूरा करती है, आज़ छत्तीसगढ़ की जनता ने पूर्ण बहुमत देकर साबित किया ,जो विकास करेगा वही जनता की सेवा करेगा । कांग्रेस सरकार में शासन प्रशासन नाम कोई चीज नहीं थी , वनमैन शो कांग्रेस सरकार को ले डूबी, छत्तीसगढ़ जनता ने कांग्रेस सरकार के बड़े बड़े वादे करने से नहीं नीति नियत से वादे पूरे होते हैं छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पन्द्रह साल कार्यो को देखी है एक मौका उन्होंने कांग्रेस भूपेश सरकार को दिया , पर जनता की सेवा में खरे उतर नहीं पाए.आज उसी परिणाम है जनता पुनः भाजपा पर विश्वास मिशन 2024 मे केन्द्र में तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनेगी.