वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में चालानी कार्यवाही में की गई 20% वृद्धि
सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का किया जाएगा प्रयास
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बढावा देने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन कराने के उद्देश्य से उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात स्टॉफ
के द्वारा निरंतर कार्य करते हुये निर्बाध दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने में प्रयास
किया गया, यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको को यातायात नियम का पालन करने समझाईश देने के साथ ही चालानी कार्यवाही की गई, साथ ही स्कूल कालेज आम सड़क, हाट बाजार, ग्रामो में पहुंचकर यातायात नियमो का पाठ पढाया गया।दुर्घटनाजन्य क्षेत्रो में भ्रमण कर संबधित विभागो से संमन्वय करते हुये दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक उपाय किया गया है।जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) में कमी आई है पिछले वर्ष 03 ब्लैक स्पॉट चिन्हाकिंत किया गया था ।
जिसमें सुधार उपरांत इस वर्ष 2024 के लिए 1 ब्लैक स्पॉट का चिन्हाकन किया गया है जिसमें समुचित सड़क सुरक्षा उपाय कर दुर्घटना रोकने का प्रयास करते हुये जिले को ब्लैक स्पॉट मुक्त जिला बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा।यातायात नियमो को अनदेखी कर नियमो का उल्लघंन करने वाले 16821 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 6100900 रुपये का परिसमन शुल्क वसूल किया गया है।
जो विगत वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर चालानी कार्यवाही की गई, यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको पर शक्ति से से कार्यवाही कर सड़क दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास किया जायेगा।वर्ष 2023 में कुल 369 सड़क दुर्घटना घटित हुआ है, जिसमें 168 व्यक्तियों की मृत्यु, 390 व्यक्ति घायल हुए है, गत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में आंशिक वृद्धि हुई है।जिला में सुगम, सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने हेतु यातायात टीम द्वारा निरंतर प्रभावी प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत ओव्हर स्पीड चलने वाले, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, बिना लायसेंस के चलने वाले, नाबालिक वाहन चालकों, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चालन करने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया है। दुर्घटनाजन्य स्थल में चेतावनी, सूचनात्मक, संकेतात्मक, गतिसीमा बोर्ड लगाया गया हैयातायात से संचालित 03 यातायात पेट्रोलिंग एवं हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान लगातार वाहन चालकों को .यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी जा रही है। पशुविहीन मार्ग अभियान के तहत मार्गों में विचरण करने व बैठे रहने वाले मवेशियों के सींगो व गलें में रेडियम रिफ्लेक्टर टेप व बेल्ट लगाकर मार्ग से हटाकर कांजी हाउस पहुंचाया जा रहा है, इस दौरान वर्ष 2023 में कुल 945 मवेशियों को हटाकर, 250 मवेशियों को कांजी हाउस भेजा गया है, एवं 79 मवेशियों के सींगो व गले में रेडियम टेप व बेल्ट लगाया गया है।जिला में संचालित 03 हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा लगातार अपने रूट में पेट्रोलिंग कर सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाकर सही समय में उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है, हाईवे पेट्रोलिंग के द्वारा वर्ष 2023 में 89 सड़क दुर्घटना में 136 घायल पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराकर स्वास्थय सुविधा मुहैया कराया गया है।यातायात नियमो के प्रति आमजन, वाहन चालक, छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु 15 जनवरी 2024 से 14 जनवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जायेगा जिसमें हेलमंट रैली, जन जागरूकता रैली, स्कूल कालेजो में यातायात कार्य शाला, चौक-चौराहो, हाट बाजार, ग्रामो में यातायात रथ के माध्यम से यातायात चौपाल, स्वय सेवी संस्था, एनसीसी स्काउट गाईड, के माध्यम से चौक-चौराहो में यातायात नियमो की जानकारी और पालन करने वालो को प्रोत्साहित किया जावेगा। सड़क सुरक्षा माह के आयोजन से अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा के उद्देश्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जावेगा।यातायात पुलिस सभी आमजनो, छात्र-छात्राओं, समाज सेवी संस्थाओ से अपील करती है कि 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे गांधी मैदान धमतरी में आयोजित हेलमेंट रैली में सम्मेलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एंव आमजनो को हेलमेंट पहनकर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने यातायात पुलिस सहयोग करें।