धमतरी में एकता दौड़ का भव्य आयोजन, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को किया नमन, एकता और राष्ट्रभक्ति का दिया संदेश

धमतरी। राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता के प्रतीक लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर धमतरी नगर में एकता दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ घड़ी चौक से हुआ और दौड़ रत्ना बांधा चौक, मठ मंदिर मार्ग से होती हुई पुन: घड़ी चौक में आकर संपन्न हुई। समापन अवसर पर आयोजित सभा में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू एवं छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता, अनुशासन और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था, उसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए आज युवा पीढ़ी को जागरूक और संगठित होना चाहिए। सभा में श्रीमती रंजना साहू ने भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और उनके अद्वितीय योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतन हिंदूजा, राकेश साहू,कविंद्र जैन, विजय साहू, कौशल्या देवांगन, ज्योति साहू, विनय जैन, मिश्रीलाल पटेल, हेमंत साहू, हेमंत चंद्राकर, भरत सोनी,कोमल देवांगन, विभा चंद्राकर ,गौरव मगर ,महेंद्र खंडेलवाल, दीपेंद्र साहू के साथ जिला मीडिया प्रभारी उमेश साहू उपस्थित थे।