कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी ने जिले की नेशनल प्रोजेक्ट ऑन अक्विफर मैनेजमेंट बुक को किया जारी
धमतरी कलेक्टर सुश्री नम्रता गाँधी की अध्यक्षता में आज जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गाँधी ने सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड रायपुर रीजन द्वारा जिले की नेशनल प्रोजेक्ट ऑन अक्विफर मैनेजमेंट रिपोर्ट संबंधी बुक को जारी किया।
बता दें की इस रिपोर्ट में धमतरी जिला, छत्तीसगढ़ के जलभृत मानचित्रण एवं भूजल प्रबंधन योजना अंतर्गत जिले की भूजल विकास , भूजल संसाधन की गणना , भूजल संवर्धन , भू-जलीय संरचनाओं का उचित रख-रखाव , वर्षा जल संचयन और कृत्रिम पुनर्भरण संरचनाओं के साथ भूजल संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार करने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारियो को समावेशित किया गया है।
इस अवसर पर केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिक श्री मुकेश आनंद सहित जल शक्ति अभियान के नोडल, जल संसाधन विभाग , जिला पंचायत , नगर निगम , वन , हॉर्टिकल्चर , कृषि विभाग के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे |