Uncategorized

विधायक ओंकार साहू का जनहितार्थ को समर्पित एक साल का कार्यकाल रहा बेमिसाल

विधायक जनहित एवं विकास के मुद्दों पर है गंभीर करोडो के विकास कार्यो की दिलाई स्वीकृति
विधायक ओंकार साहू ने महज एक साल के कार्यकाल ही में शानदार काम किया है जो बेमिसाल है। उनके प्रयास से धमतरी जिला अस्पताल में स्वीकृत 4.37 करोड़ का ट्रामा सेंटर संचालित हों रहा है। उन्होंने धमतरी में बढ़ते सड़क हादसों और दुर्घटनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया ताकि गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके .इसके अलावा, विधायक ओंकार साहू ने धमतरी जिला अस्पताल में वेंटिलेटर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू कराया है। यह सुविधा गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में मददगार साबित हों रही हैं. साथ में धमतरी विधानसभा के डूबान क्षेत्र के लोगों के ईलाज में आवागमन की सुविधा के लिए अकलडोंगरी उप स्वास्थ्य केंद्र में विधायक निधि से एंबुलेंस सौगात दिये हैं.विधायक ओंकार साहू के इन प्रयासों से धमतरी जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और सड़क हादसों में घायल लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उनके सफलतम प्रयासों से संबलपुर से श्यामतराई तक की फोर लाइन सड़क अब धूल मुक्त हो गई हैं। यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि यह धमतरी शहर के पर्यावरण , स्थानीय व्यापार लिए भी फायदेमंद है। इस रोड के निर्माण से धमतरी में एक्सीडेंट की संभावनाएं भी कम हुई | साथ में उनके अनुशंसा से कुम्हार समाज के लोगों को 50 से अधिक इलेक्ट्रिक चाक प्राप्त हों चुके हैं। यह एक बहुत ही अच्छी पहल है जिससे हितग्राहियों को अपने दैनिक जीवन में मिट्टी के बर्तन बनाने में सुविधा व समय कि बचत के साथ-साथ उनके कलाकृतियों में निखार लाएगी | साथ में विधायक ओंकार साहू नें अपने क्षेत्र में विधायक निधि के 4 करोड़ व अन्य निधियों से अनुसंशा करके 200 से अधिक महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को स्वीकृत करवाये है इस तरह विभिन्न गांवो व शहर में सीसी रोड निर्माण , अतिरिक्त कक्ष , ज्योति कक्ष , सामुदायिक भवन एवं आहता निर्माण , शौचालय निर्माण, गार्डन निर्माण ,स्कूलों का मरम्मत , डुबान क्षेत्र के गांवो में स्ट्रीट व हाई मास्क लाइट का सौगात दिये हैं | साथ में उन्होंने अपने इस 1 वर्ष के कार्यकाल में 1500 से अधिक कार्यक्रमों में पहुंचकर क्षेत्र में सक्रिय दौरा कर लोगों के समस्याओ से रूबरू होते हुए समाधान का प्रयास किये हैं | उन्होंने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल में एक भी दिन छुट्टी नहीं ली और लगातार जनता की सेवा के लिए सक्रिय रहे और अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सास्कृतिक व धार्मिक आयोजनों में अपना प्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किये हैं उन्होंने दिव्यांगों की सुविधा के लिए समाज कल्याण विभाग से दिव्यांगो सहयोग दिलाने के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए .उन्होंने विभिन्न ग्रामो में किसानों एवं आम नागरिकों की पेयजल की समस्या के लिए बोर खनन करवा कर समस्या का निराकरण भी किये. उनके प्रयास से ही विधानसभा क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग से विभिन्न ग्रामो में 20 से अधिक आंगनबाडी भवन स्वीकृत हुए. साथ में माननीय विधायक ने धमतरी नगर निगम के बहु प्रतीक्षित मांग के लिए माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी को पत्र लिखकर गोकुल नगर विकास कार्य के लिये 5 करोड़ 22 लाख रुपए , मल्टीलेवल पार्किंग सहव्यासयिक परिसर निर्माण कार्य (नागरिक सहकारी बैंक के पास) के लिये 10 करोड़ 4 लाख रू., हाईटेक बस स्टेशन में निर्माण (अर्जुनी में ) के लिये 14 करोड़ , स्विमिंग पूल निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 60 लख रुपए , ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य के लिए 15 करोड़ 34 लाख रुपए वित्तीय अनुमति प्रदान करने के लिए पत्र लिखा है जिसका तकनीकी स्वीकृति हों चुका है. साथ में माननीय विधायक महोदय नें माननीय लोक निर्माण मंत्री अरुण साव को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्ग रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक 3.80 किमी रोड का फोर लाइन चौड़ीकरण व सौनदर्यीकरण , सिहावा चौक से नहर नाका चौक मार्ग का फोर लाइन चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण , आमदी नगर पंचायत में फोर लेन गौरव पथ निर्माण व सौंदर्यीकरण , देमार – तरसिंवा मार्ग का चौडीकरण व मजबूती करण के लिये 4.90 कि.मी. 6.50 करोड़ कि लागत से , छाती – गगरा – कंडेल – देवपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 8.50 कि.मी. , धमतरी बागतराई मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य 2.80 कि. मी. , बेंद्रानावागांव पहुंच मार्ग का चौड़ीकरण मजबूतीकरण 2.80 कि. मी. , अर्जुनी – भानपुरी – तरसिंवा – कुर्रा – अमलीडीह हसदा मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 19.20 कि.मी. , गुजरा – रीवागहन मार्ग का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 3 कि. मी. को बजट में शामिल करवाकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के लिये पत्र लिखा है. इस पहल के माध्यम से विधायक ओंकार साहू ने लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उक्त कार्यों से स्पष्ट है कि धमतरी विधायक ओंकार साहू जनहित एवं विकास के मुद्दों में गंभीर है.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!