फायर स्टेशन नहीं हो पाया अपग्रेड, छोटी वाहन की है आवश्यकता
नगर निगम द्वारा सालों पहले शासकीय निर्देश पर अग्निशमन विभाग को कर दिया है नगर सेना को हैंडओव्हर

धमतरी। शहर या आसपास कंही भी आग लगने की सूचना पर तत्परता से अग्निशन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पाने और जान माल के नुकसान को कम से कम करने का हर संभव प्रयास करती है। लेकिन समय के साथ हर क्षेत्र में अपग्रेड की आवश्यकता होती है अग्निशमन विभाग में भी यह आवश्यकता है।
नगर सेना को अग्निशमन विभाग हैंडओव्हर करने के बाद भी सालों से निगम के पुराने भवन में ही अग्निशमन विभाग संचालित है अब तक नया सुविधायुक्त भवन विभाग को नसीब नहीं हो पाया है। वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा सुविधायें और संसाधन उपलब्ध कराने की मांग भी होती रही है।
चूंकि धमतरी शहर गलियों का शहर है यहां कई ऐसे तंग गलिया है जहां चार पहिया भारी वाहन तो छोडिय़े तीनपहिया आटो भी प्रवेश नहीं कर पाती है। ऐसे में यह इन रिहायशी इलाकों में आग लगने की गंभीर घटना हो जाये तो आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाडिय़ां मौके तक पहुंच पायेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है। यदि छोटी दमकल वाहन विभाग के पास हो तो संकरे रास्ते में आसानी से पहुंच पायेगी। साथ ही रास्ते में ट्रैफिक में समय खराब होने की गुंजाईश भी कम होगी। विभाग द्वारा इस ओर भी मांग की गई है जो फिलहाल शासन स्तर पर पेडिंग है।
निगम के भवन का हो सकता है व्यवसायिक उपयोग
यदि नगर सेना का अग्निशमन हेतु खुद का भवन हो जाये तो निगम का पुराना भवन खाली हो जाएगा। यह भवन सिहावा रोड पर शांति कॉलोनी चौक के पास स्थित है। उक्त स्थान बेसकीमती है। यदि यहां निगम काम्पलेक्स अच्छे दाम पर बिक जायेंगे। किराया भी मिलेगा, इससे निगम की आय में वृद्धि भी होगी।
6 हजार लीटर क्षमता वाले, फोम वेंडर सिस्टम वाहन से बढ़ी सुविधा
बता दे कि 6 महीने पहले अग्निशमन विभाग को एक नई बड़ी वाहन मिली है। जिसकी क्षमता लगभग 6000 लीटर पानी की है। इसके पूर्व के जितने वाहन है उनकी क्षमता 3500-4000 लीटर तक की है। उक्त वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। वाहन में फोम वेंडर सिस्टम भी लगा है जो आग को तेजी से बुझाने में मद्द करता है।
