संघर्ष से सफलता तक की सच्ची कहानी-दीदी के गोठ कार्यक्रम का दूसरा एपिसोड सफलतापूर्वक संपन्न

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के अंतर्गत तैयार किए जा रहे विशेष रेडियो कार्यक्रम दीदी के गोठ का द्वितीय एपिसोड जिले के सभी संकुल स्तरीय संगठनों में दोपहर 2 से 2.15 बजे तक उत्साहपूर्वक प्रसारित हुआ। आंचल महिला संकुल स्तरीय संगठन संबलपुर में इस अवसर पर जिला पंचायत धमतरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव विशेष रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम का सभी उपस्थित दीदीयों एवं समूह की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक श्रवण किया। विशेष रूप से यह उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाते हुए अनेक महिलाओं ने समूह से जुड़कर सेंट्रीग प्लेट क्रय एवं राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण से उन्होंने अपने आजीविका साधनों को मजबूत बनाया और आय में वृद्धि कर परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव ने बिहान समूह की दीदीयों को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी के गोठ कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं के संघर्ष और सफलता की वास्तविक कहानियों को समाज के सामने लाने का सशक्त माध्यम है। इससे न केवल अन्य महिलाएं प्रेरित होती हैं बल्कि पूरे समाज में आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का संदेश भी प्रसारित होता है।

