युवा मोर्चा द्वारा बस स्टैंड में चलाया गया स्वच्छता अभियान,विधायक ने भी किया श्रमदान
स्वच्छता एक सर्वसाधारण कर्तव्य है इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वच्छ भारत के निर्माण का हिस्सा बने -: रंजना साहू
देश में स्वच्छता एक जन आंदोलन का स्वरूप बन गया है -: नरेंद्र रोहरा
समाज में ऐसे स्वच्छता अभियान से स्वस्थ भारत के निर्माण का स्वप्न सहज साकार होगा – सूरज शर्मा
धमतरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मजयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान स्थानीय बस स्टैंड में चलाया गया, जहाँ विधायक श्रीमती रंजना साहू ने भी श्रमदान किया,भाजयुमो शहर मंडल द्वारा यह स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया था, विधायक रंजना साहू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जनांदोलन बनाया है,स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से लोगों में जिम्मेदारी की भावना आई। स्वच्छता एक सर्वसाधारण कर्तव्य है इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और एक स्वच्छ भारत के निर्माण का हिस्सा बनें। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा जब से नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है देश के नागरिकों ने क्रांतिकारी कार्यों में जनभागीदारी का अभूतपूर्व परिचय दिया है, और स्वच्छता को लेकर जो जागरूकता हाल के 9 वर्षों में बढ़ी है वह अब जनांदोलन का स्वरूप बन गया है। तो वहीं भाजयुमो शहर मंडल अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा हमारा सराउंडिंग साफ होगा तो स्वस्थ वातावरण निर्मित होगा और समाज में ऐसे स्वच्छता अभियान से स्वस्थ भारत के निर्माण का सपना सहज स्वीकार होगा, प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों में स्वच्छता का भाव जागृत किया है आज गांधी जयंती पर उसे आत्मसात करना हम सबका कर्तव्य है।
उक्त अवसर पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, भाजपा स्वच्छता अभियान प्रभारी शिवदत्त उपाध्याय, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश सोनकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रकला पटेल, महामंत्री जय हिंदूजा, पार्षद सुशीला तिवारी, रेश्मा शेख, नम्रता पवार, शरद साहू, संगीता जगताप, रुकमणी सोनकर, नील पटेल, डमन सिन्हा, विष्णु सिन्हा, बाबा साहू, शिवम साहू उपस्थित रहे।