गांधी जयंती की पूर्व संध्या कुरुद मे चलाया गया सफाई अभियान
अपने नगर, शहर, कस्बे की सफाई के प्रति सदैव रहे जागरूक-मनीष साहू
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व संध्या पर नगरीय निकाय के 169 शहरो में एक साथ प्रात: 10 बजे से एक घंटे का स्वेच्छिक सफाई श्रमदान हेतु आव्हान किया गया था। इसी सफाई अभियान के अंतर्गत कुरूद के विभिन्न वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया जिसके तहत वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद एवं सभापति मनीष साहू के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा है मिशन के तहत भारत माता चौंक से केनाल रोड, अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम एवं कली राम चंद्राकर स्कूल के पास सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में जय हनुमान सेवा समिति व यूथ एथेलेटिक्स क्लब के सदस्यो ने अपना श्रमदान किया वार्ड पार्षद एवं सभापति मनीष साहू ने कहा कि हमे नाममात्र स्वच्छता अभियान में ही भाग लेने का मकसद नहीं होना चाहिए बल्कि हम सबका दायित्व भी बनता है की अपने नगर शहर कस्बे की साफ-सफाई के प्रति सदैव जागरूक रहे। जीवन दीप समिति सदस्य संतोष प्रजापति ने कहा की स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए अपने आस पास सदैव साफ सफाई करनी चाहिए एवं वार्ड व मोहल्ले पर भी स्वच्छता एवं साफ सफाई समय समय पर श्रमदान करना चाहिए स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने वाले जय हनुमान सेवा समिति के सदस्य मालक राम साहू, गोकुल साहू प्रकाश धीवर, हरीराम निषाद, सन्तोष साहू ,मुकेश पवार ,महेश साहू यतीश चन्द्राकार, विनोद चन्द्राकार, विश्वास कदम व नगर पंचायत सीएमओ दीपक खाडे, भूपेंद्र साहु ,विकास चन्द्राकार स्वच्छता मिशन के समन्वयक राशि शार्मा व गणमान्य नागरिक व वार्ड वासी उपस्थित थे ।