संतोष साहू बने जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ धमतरी के अध्यक्ष,दी जा रही बधाई
क्षेत्र के लोकप्रिय भजन, लोक गायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता है श्री साहू
धमतरी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तथा संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज एवं प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोक गायक डां.दिलीप षडंगी की अनुशंसा से क्षेत्र के लोकप्रिय भजन एवं लोक गायक संतोष साहू राघव ग्रुप को धमतरी जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के रूप में नवीन जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना के विशेष आशीर्वाद स्नेह से संतोष साहू की यह नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु बहुत ही लाभप्रद रहेगा। ज्ञातव्य हो कि संतोष साहू की पत्नी श्रीमती सुमन साहू जिला पंचायत सभापति है तथा उनके चुनाव के समय अपने राघव ग्रुप के कलाकारों के साथ जोरदार माहौल बनाया था जिसका परिणाम सकारात्मक रहा। राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता में धमतरी जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य में द्वितीय पुरस्कार विजेता बनकर रायगढ़ मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय रामायण समारोह में प्रस्तुति पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित हुए थे। क्षेत्र के साथ साथ पूरे धमतरी जिले में संतोष साहू के गीतों के दीवानों की लंबी सूची है। जब केबिनेट मंत्री कवासी लखम धमतरी के प्रभारी के रूप में ध्वजारोहण पश्चात गंगरेल मे समय व्यतीत करने जब गए थे और संतोष साहू को गाना गाने का अवसर दिया गया तो माते रईबे पारंपरिक गीत गाकर माहौल बना दिया। तब से कई उनके प्रशंसक संतोष को देखते ही माते रईबे.. कहकर संबोधन करते है। एक निष्ठावान कांग्रेसी तथा प्रतिभा संपन्न कलाकार जिनका मेडिकल व्यवसाय तथा पेशे से चिकित्सक संतोष साहू की इस नियुक्ति और उपलब्धि पर शरद लोहाना लक्ष्मी ध्रुव गुरुमुख सिंह होरा लेखराम साहु अंबिका मरकाम विपिन साहु मोहन लालवानी विजय देवांगन लक्ष्मीकांता हेमंत साहू कांति सोनवानी नीशु चंद्राकर नीलम चंद्राकर ओंकार साहू तारिणी चंद्राकर सुमन साहू कविता बाबर मीना बंजारे गोविंद साहू कांति कंवर मनोज साक्षी कुसुमलता साहु तपन चंद्राकर भरत नाहर शारदा साहु मनीषा साहू मुकेश कोसरे आशीष शर्मा डीहु राम साहु आलोक जाधव शरीफ रोकडिया तनवीर कुरैशी मंजु प्रमोद साहु रोशन चंद्राकर भारत साहू देवेंद्र साहु चंद्रहास साहू होमेंद्र साहू राजु साहूगैंदलाल परमेश्वरी महेंद्र साहू डीलन चंद्राकर थानेश्वर तारक तुकेश साहु डुमेश देवव्रत साहू हेमंत नवरंगे पुष्पेंद्र साहु दुरेंद्र साहू कविता पुर्णेंद्र साहू पुरषोत्तम धरमपाल रविंद्र जानसिंग यादव बहुर यशवंत साहु दयाराम लीलाराम हरीश चुमेश योगेश साहु सुरेंद्र बसंती साहू एवं क्षेत्र के प्रशंसकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष जताया है।