11 गर्भवती महिलाओं का जुनवानी में कराया गया पुंसवन संस्कार
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आओ गढ़ें संस्कार वान पीढ़ी कार्यक्रम के अंतर्गत गायत्री प्रज्ञा मण्डल जुनवानी द्वारा करवा चौथ के पावन पर्व पर 11 गर्भवती महिलाओं का एक कुण्डीय यज्ञ द्वारा पूरे विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ बीच ग्राम वासियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया। शांतिकुंज टोली के प्रतिनिधि कथा वाचक ओम प्रकाश ने प्रारंभ में करवा चौथ व्रत कथा का महत्व बताया। फिर कहा कि बिना संस्कार के मनुष्य जीवन अधूरा है। आज आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। संस्कार वान, चरित्रवान व्यक्ति ही परिवार,समाज और राष्ट्र का विकास कर सकता है। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे जिला समन्वयक दिलीप नाग ने शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे व्यसन मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशा से तन,मन,धन सबकी बर्बादी होती है।
हम सबको मिलकर नशा मुक्त परिवार और समाज का निर्माण करना है। लोगों को नशा छोडऩे हेतु प्रेरित करते हुए नशा मुक्ति संकल्प पत्र भरने निवेदन किया। जिन महिलाओं का पुंसवन संस्कार हुआ उनमें श्रीमती प्रीति साहू, शैलेन्द्री साहू, यमुना साहू, भूमिका साहू, सरस्वती साहू,मिनेश्वरी साहू, ओशो साहू, तानिया साहू,लक्ष्मी साहू ,श्रीमती टिकेश्वरी यादव एवं लोकेश्वरी साहू थे। आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से इकाई प्रमुख रेखराम साहू, प्रज्ञा मण्डल जुनवानी के अध्यक्ष प्रहलाद साहू, डामन लाल साहू,धमतरी से विशेष रूप से पहुंचे दिलीप नाग, डॉ रामचंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम निर्मलकर, के साथ गांव के पूर्व सरपंच राकेश साहू,चौथ राम साहू उपसरपंच, जगदेव राम साहू, सूरज भान साहू, योगेश्वर साहू, दीनानाथ यादव, भुनेश्वर साहू,बिष्नू राम साहू, लक्ष्मीकांत साहू, टीकाराम साहू रुकमनी साहू,सोमिन बाई साहू, पूर्णिमा साहू,चुनेश्वरी साहू,हविष्यलता साहू, सहित बहुत बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिला पुरुष उपस्थित थे।