मास्टर प्लान के तहत ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हेतु शहर में कराया जा रहा सड़क, नालियों का निर्माण : विजय देवांगन
बठेना वार्ड मे महापौर, लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष की उपस्थिति में हुआ सीसी रोड का भूमिपूजन
धमतरी। बठेना वार्ड श्याम नगर मे विभिन्न स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त दयनीय स्थिति में था इस लथपथ कीचड़ मार्ग से निजात दिलाने सीसी रोड निर्माण की मांग वार्ड वासियों एवं वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम के द्वारा लगातार की जा रही थी। महापौर विजय देवांगन ने जनता के वादे को निभाते हुए सीसी रोड(लागत राशि- 6.91लाख) का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी,वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम,पार्षद सूरज गहेरवाल एवं वार्ड के वरिष्ठ बोधीराम साहू,हीरा परमार, देवबती पटेल एवं वार्ड वासियों के हाथो किया गया। वार्डवासीयों ने आभार जताया। महापौर ने कहा कि वार्डवासियों को जर्जर सड़क से राहत मिलेगी। ड्रेनेज सिस्टम सुधारने का जो नगर निगम का प्रयास है उसके अंतर्गत इस सीसी रोड की स्वीकृति प्रदान की गई है जो तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ होगा जिसकी आज भूमि पूजन की गई है आगे कहा कि संपूर्ण रोड नाली निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत कराया जा रहा है,