जन्मदिवस पर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने किये विभिन्न ऐतिहासिक मंदिरों में दर्शन
धमतरी। विधायक रंजना साहू ने अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रात: मंदिरों में दर्शन लाभ करने पहुंची, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विधायक ने पुराना बस स्टैंड घड़ी चौक में विराजमान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना किए, तदुपरांत आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी, दानीटोला वार्ड में शीतला माता मंदिर, और वनदेवी आदिशक्ति माता अंगार मोती की पूजा अर्चना किए, इसके साथ-साथ विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने महानदी के पावन तट पर विराजमान रुद्रेश्वर महादेव भगवान की पूजा अर्चना कर नमामि गंगे में गंगा महाआरती किए।
विधायक का कमल फूल के माला पहनाकर महिला मोर्चा ने किया भव्य स्वागत
प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का महिला मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम स्थल आगमन पर गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी की पहचान कमल पुष्प की माला पहनकर जन्म दिवस की बधाई दिए। आदिवासी संस्कृति रेल पता नृत्य के माध्यम से मंचतक विधायक रंजना साहू का ससम्मान स्वागत किया गया।
घड़ीचौक व्यापारी संघ ने किया विधायक का जन्मदिवस पर सम्मान
धमतरी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का जन्म दिवस मनाया गया जिसमें घड़ी चौक के व्यापारी संघ एवं प्रतिदिन रोजी मजदूरी काम करने वाले लोगों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, विधायक ने सामाजिक नियमावली का पालन करते हुए बूंदी से लोगों को मीठा खिलाकर जन्मदिवस मनाई, व्यापारी संघ के द्वारा पुष्प गुच्छ साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर जन्म दिवस की बधाई दिए तो वही काम करने वाले मजदूरों ने अपनी विधायक को पगड़ी पहनकर स्वागत वंदन किया इसी तरह युवा मोर्चा ने पकड़ी पहनकर और गदा बैठकर शुभकामनाएं दिए।
फ्रीडम एकाडमी द्वारा स्मृति चिन्ह व पुष्प वर्षा से स्वागत कर विधायक को दिए बधाई
रुद्री में संचालित फ्रीडम अकादमी द्वारा विधायक रंजना साहू जी के जन्मदिवस पर सर्वप्रथम गंगा मा आरती किया और अकादमी के विभिन्न बच्चों ने विधायक से विभिन्न विषयों में चर्चा करते हुए अपनी बातें रखी, और और जन्मदिवस पर स्मृति चिन्ह स्वरूप विधायक का छायाचित्र प्रदान कर पुष्प वर्षा करते हुए विधायक का अभिनंदन किए।