बारिश के बाद भी अधिवक्ताओं में मतदान के लिए रहा उत्साह
अधिवक्ता संघ चुनाव में अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने किया मतदान

धमतरी। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्ताओं में मतदान के लिए काफी उमंग एवं उत्साह रहा निरंतर हो रही बारिश भी इसमें बाधा नहीं बन सकी। सुबह 10 बजे से ही अधिवक्ता कक्ष में बनाए गए मतदान केंद्र मत डालने हेतु अधिवक्ता पहुंचने लगे थे। अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। वही अध्यक्ष , उपाध्यक्ष ,सचिव, सह सचिव न्यायालय के बाहर अपने समर्थकों के साथ खड़े होकर हाथ जोड़ते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे शांतिपूर्ण हो रहे इस मतदान में अध्यक्ष पद के लिए पार्वती वाधवानी एवं भुनेश्वर सिन्हा के बीच सीधे टक्कर रही।
ज्ञात हो कि आज मतदान के बाद शाम तक मतगणना और परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। सचिव के लिये सौरभ मिश्रा और शिव ओझा के बीच फैसला होगा। उपाध्यक्ष के लिये अजय कुंभकार, नंद कुमार सिन्हा और सचिन जाचक मैदान में है। उपाध्यक्ष महिला के लिये जानकी तिवारी और सीमा सोनी आमने-सामने हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिये चुनकेश्वर प्रसाद नागेन्द्र और पीयुष देवांगन चुनाव मैदान में हैं। सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव पद के लिये दिव्यांशु साहू और शंकर देवांगन के बीच मुकाबला है। ग्रंथपाल के लिये परमानंद अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्य के लिये अजय सोनवानी, चंद्रशेखर राजपुर, फलेश कुमार, कोमल प्रसाद थवाईत और सुनील सालुंके निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिये निर्वाचन अधिकारी बसंत जैन और सहायक निर्वाचन अधिकारी यशवंत कौशिक, अशोक बुधवानी जुटे रहे।

