गड्डो में बेशरम पौधा लगाकर जागरुक युवाओं ने अधिकारियों को जगाने का प्रयास
सप्ताह भर के भीतर सड़को की स्थिति नहीं सुधारने पर किया जायेगा आंदोलन
धमतरी। शहर की सड़के पहले ही खस्ताहाल है, जिसमें बारिश के एक ही पानी ने गड्डो को उभार दिया है, जिससे हादसो का खतरा बना हुआ है। सोमवार को जागरुक युवा मंच के युवकों ने प्रदर्शन किया, और शहर के हाईवे समेत अन्य हिस्सों में उभर आये गड्डो में बेशरम का पौधा लगाकर प्रदर्शन किया गया। युवाओ ने कहा कि शहर में हादसे होना आम बात है। फिर गड्डो की वजह से और भी हादसे होते है। बारिश के पहले ही जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधियों को इसकी सुध लेनी थी, किन्तु ऐसा हुआ नहीं। अब बारिश शुरु हो गई है, तो गड्डो की वजह से कभी भी किसी के साथ भी हादसा हो सकता है। युवको ने चेतावनी देते हुये कहा है कि सड़को की जर्जर स्थिति में सात दिनों के भीतर सुधार नही आया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन के दौरान कोमल शंभाकर, प्रवीण साहु, संजू यादव, विकास साहु, राजा शंभाकर, रवि साहु, हिमांशु ध्रुव, रतनम सोनी, किरण नेताम आदि शामिल थे।