मूलचंद सिन्हा
कुरुद। अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा और समस्याओं को दूर करने की मांग की। बताया गया है कि विगत लम्बे समय से समस्त राजस्व न्यायालय में अव्यवस्था तथा अनियमितता अनवरत चली आ रही हैं। जिससे राजस्व प्रकरणों के विचारण तथा उनके निराकरण में असुविधा होने के साथ ही साथ विलम्ब होने लगा है। इस संबंध में अधिवक्ता संघ की बैठक में नाराजगी जाहिर किया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी प्रकरणों की सुनवाई के लिए नियमित रूप से नहीं आते। और ना ही अनुपस्थिति की सूचना देते हैं जिससे पक्षकारों के साथ-साथ अधिवक्ताओं को सुबह से देर शाम तक इंतजार करना पड़ता है। इसी तरह राजस्व न्यायालयों में लम्बे समय से पदस्थ कर्मचारियों द्वारा अधिवक्ताओं से दुव्र्यवहार किया जाता है। कुछ समय पूर्व एक राजस्व कर्मचारी तथा अधिवक्ता के मध्य मारपीट भी हो चुकी है। लिहाजा अधिक समय से पदस्थ कर्मचारियों को स्थनांतरित करने की भी मांग किया गया है। अधिवक्ता संघ कुरूद के अध्यक्ष मुकेश साहू ने बताया कि अभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराया गया है साथ ही कलेक्टर को भी ज्ञापन सौपा गया है। मांग करने वालों में संरक्षक गोस्वामी, उपाध्यक्ष नरेश डींगरे, कोषाध्यक्ष यशवंत साहु, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र साहु, एलपी द्विवेदी, बीडी साहू, ओपी चंद्राकर, प्रदीप यादव, तरूण यदु, एके पटेल, एस.पी लाम्बा, हेमंत निर्मलकर, मुकेश सप्रे, चुरामणी चन्द्राकर आदि उपस्थित रहे।