राहुल गांधी की सजा रोक के बाद पीसीसी अध्यक्ष, मंत्री व विधायकों से भेंटकर आनंद पवार ने दी बधाई
नेताओं को राहुल गांधी के चित्र वाला गमछा पहनाकर किया सम्मान
धमतरी। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दे दी है और जल्द ही उनकी संसद सदस्यता वापस करने के निर्देश भी दिये है। धमतरी कांग्रेस के युवा नेता आनंद पवार ने बस्तर सांसद एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दीपक बैज के रायपुर स्थित निवास पर पहुँच कर,उन्हें बधाई देते हुए राहुल गांधी की तस्वीर वाला गमछा भेंट किया एवं मुँह मीठा कराया,इसके अलावा महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर एवं तखतपुर विधायक श्रीमति रश्मि भी उपस्थित थे, नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया उन्हें भी राहुल गांधी की तस्वीर वाला गमछा पहनाकर बधाई दी और मुँह मीठा करवाया, आनंद पवार ने कहा कि जैसा कि कहा जाता है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही,इस कथन को कांग्रेस और राहुल गांधी जी ने हमेशा यथार्थ करके दिखाया है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और राहुल गांधी की लोकप्रियता से भाजपा डरी हुई है और इसलिए सत्ता का दुरुपयोग करके कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है।