Uncategorized

आवास सम्मेलन एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वच्छता को अपनी आदत एवं व्यवहार में करें शुमार - विधायक श्री चंद्राकर

स्वच्छता दीदियों को उपकरण किट प्रदान कर किया गया सम्मानित, स्वच्छता की दिलायी गयी शपथ

धमतरी, 17 सितम्बर 2024 – आवास सम्मेलन एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को आज ग्राम पंचायत रुद्री में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह के साथ देखा व सुना। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरूद विधायक श्री अजय चंद्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी की परिकल्पना है कि वर्ष 2027 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है और ये तभी संभव हो सकता है, जब देश के प्रत्येक नागरिक इसके लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पहली लड़ाई हमने जिले को ओडीएफ जिला बनाने के लिए लड़ी थी, जिसे हम जीत चुके है। दूसरी लड़ाई हम हमारे आसपास साफ-सफाई के लिए लड़ेंगे और निश्चित ही उसमें भी हम आप सभी के सहयोग से विजयी रहेंगे। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदत एवं व्यवहार में शुमार करें। स्वच्छता से स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से स्वच्छता आती है। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू, श्री रामू रोहरा, श्री प्रकाश बैस, श्री नरेन्द्र रोहरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांती सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजू चंद्राकर, जनपद सदस्य श्री पिकू साहू, सरपंच श्रीमती अनिता यादव, के अलावा पूर्व महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, जनप्रतिनिधी श्री प्रकाश बैस, श्री विजय मोटवानी, नरेन्द्र रोहरा श्री उमेश साहू के अलावा कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, कमिश्नर नगर पालिक निगम श्री विनय पोयाम, उपसंचालक पंचायत श्री अविनाश मसराम, सीएमएचओ डॉ कौशिक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रीति दुर्गम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी श्री दीपक ठाकुर, क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी, नागरिकगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

*स्वच्छता दीदियों का किया गया सम्मान*
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय चंद्राकर ने ग्रामीण क्षेत्र के 50 और शहरी क्षेत्र के 10 स्वच्छता दीदियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं इनके कार्य की सराहना की गयी। उन्होने कहा कि ये दीदियां ही स्वच्छता अभियान की सही मायने में नायक है। क्योंकि ये ही हमारे घरों तक जाकर हमारे द्वारा फेके गये कचरे को एकत्रित कर हमारे घर, मोहल्ले, गांव, शहर, राज्य व देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देती है। इस अवसर पर स्वच्छता दीदियों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाईयां प्रदान की गयी।

*स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का किया गया वितरण*
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जिले के ऐसे हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है, उन हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र विधायक श्री अजय चंद्राकर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सांकेतिक रूप से आवास प्रमाण पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र के लिए 8 हजार 874 आवास स्वीकृत किये गये है। वहीं शहरी क्षेत्र के 1708 आवास का आज गृृह प्रवेश किया गया। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 106 करोड़ 48 लाख और शहरी क्षेत्र के लिए 38 करोड़ 60 लाख स्वीकृत किये गये है।

*स्वच्छता कि दिलायी गयी शपथ*

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय चंद्रकार ने आज कार्यक्रम में उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ दिलायी, जिसमें कहा गया कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मुहल्ले से, मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

*लगाये गये विभागीय स्टॉल*

जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्यएवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविर श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड पंजीयन, आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुर्वेद पद्धति से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आधार पंजीयन शिविर लगाये गये थे, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी आवश्यकतानुसार लाभ लिया। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र के बेहतर कार्य करने वाले ग्राम पंचायत परसतराई और कोर्रा के सरपंच को भी सम्मानित किया गय

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!