श्रद्धांजलि योजना के तहत आमदी नपं. अध्यक्ष हेमंत माला ने प्रदान की आर्थिक सहायता
शासन की श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत नगर पंचायत आमदी द्वारा स्व. बुधा बाई पति मुसनू विश्कर्मा की मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्वर्गीय बुधा बाई के पुत्र गजाधर विश्कर्मा को अंतिम संस्कार हेतु 2000 की श्रद्धांजलि राशि प्रदान की गई।यह सहायता राशि शासन की श्रद्धांजलि योजना के तहत प्रदान की गई, जिसका उद्देश्य शोकाकुल परिवारों को इस कठिन समय में आर्थिक मदद देना है। योजना के तहत अंतिम संस्कार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए यह सहायता राशि तत्काल रूप से उपलब्ध कराई जाती है।नगर पंचायत आमदी अध्यक्ष हेमन्त माला ने कहा यह योजना शासन की संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि उन्हें कठिन समय में कुछ राहत मिल सके.इस अवसर पर न पं उपाध्यक्ष तेजराम साहू, सभापतिगण उमानंद कुम्भकार, कोमल यादव, अनिता ठाकुर, लिखेश्वरी साहू , मुख्य नगरपालिका भूपेश दीवान, उप अभियंता डिगेश्वर साहू, नारायण नेताम उपस्थित थे.