मराठा समाज द्वारा 30 को किया जायेगा वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन
गत दिनों मराठा समाज के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की संयुक्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 30 नवम्बर शनिवार को सायं 4 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज मंगल भवन में वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन वृहत रूप में किया जा रहा है.उक्त दिवस को समाज के पुरुष एवं महिला सदस्य जिन्होंने अपने खूबसूरत जीवन के 75 वर्ष की आयु में है या उससे अधिक, इन सभी सदस्यों का आदर के साथ सम्मान किया जाएगा । इस अवसर पर लगभग 90 सदस्यों का सम्मान होगा ।इस महति आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण जाधव डीएफओ धमतरी,विशिष्ट अतिथि मोहन राव रणसिंह,सेवा निवृत्त डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी आफिसर डब्ल्यूसीएल,विशिष्ट अतिथि श्रीमती कविता बाबर,
अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मराठा महिला प्रकोष्ठ, जिला पंचायत सदस्य एवं वन समिति सभापति होंगे.मराठा समाज के तीनो विंग के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने इस आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने जुटे हैं.उक्त जानकारी दीपक लोंढे मराठा समाज धमतरी ने दी है.