कैरियर बनाने के लिये विषय चयन के परामर्श से संतुष्ट हुये विद्यार्थी
पुनर्गणना, पुर्नमूल्यांकन में क्या अंतर है , तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हो गया हूँ क्या करू ? जैसे कई छात्रो ने पूछे
धमतरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती रेणु पिल्ले के संरक्षण में एवं सचिव श्रीमती पुष्पा साहू के आदेशानुसार हेल्पलाईन नम्बर 18002334363 संचालित है। विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के बाद तनाव के प्रबंधन, कैरियर, विषय चयन संबंधी मार्गदर्शन के लिए दिनांक 11 मई 2024 को मनोवैज्ञानिक, कैरियर काउंसलर डॉ मोनिका साहू, उपसचिव जेके अग्रवाल के मार्गदर्शन, हेल्पलाइन नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार साहू सहायक प्राध्यापक सिरीज पॉल, अंशुमन कसेर द्वारा परीक्षार्थियों, अभिभावको में परीक्षा परिणाम के बाद उनके मन में आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्नों/समस्याओ का त्वरित निराकरण किया गया। हेल्पलाईन में विभिन्न जिलों से पुनर्गणना, पुर्नमूल्यांकन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी चाही गई, मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति कितने दिवस में प्राप्त होगी। मैं श्रेणी सुधार करना चाहता हूँ तो कब अवसर मुझे मिलेगा ? पुनर्गणना, पुर्नमूल्यांकन में क्या अंतर है ? के बारे में जानकारी लेना चाहता हूँ, दुर्ग जिले की छात्रा निकिता वर्मा ने यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूँ । कक्षा 12 वीं में गणित विषय लेकर उत्तीर्ण हुई हूँ, आगे स्नातक की पढ़ाई कौन से विषय लेकर पढू ? रायपुर जिले के छात्र हरिओम ने कहा कि आगे साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूँ, कक्षा 11 वीं में कौन सा विषय लेकर पढ़ाई करू ? पुनर्मूल्यांकन करवाने से नंबर कम तो नही हो जाऐंगे। पूरक परीक्षा का परीक्षा फार्म कब से भरा जायेगा ? तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हो गया हूँ क्या करू ? वर्ष में दो बार परीक्षा इस वर्ष होगा क्या ? मैं चार विषयों में अनुत्तीर्ण हो गया हूँ क्रेडिट योजना से परीक्षा दे सकता हूॅ? अवसर परीक्षा पूरक परीक्षा के साथ ही होती है क्या? अवसर परीक्षा कब तक होगा। पूरक परीक्षा कब होगा ? पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम कब आयेगा ? कोरबा जिले की छात्रा रीना यादवा ने डाऊट क्लियर हुआ थैंकयू हेल्पलाईन जैसे विभिन्न प्रश्न पुछे गये। मण्डल के हेल्पलाईन नम्बर पर कल कुल 185 फोन कॉल्स आये।