Uncategorized
भीषण गर्मी में मौसमी फलों की बढ़ी डिमांड
धमतरी । चिलचिलाती धूप तथा प्रचंड गर्मी से लोग परेशान है। गर्मी के चलते सेहत भी बिगड़ रही है। ऐसे में फलों से सेहत तदंरुस्त रखने लोग हाथो हाथ फल खरीद रहे है। मौसमी फलो की डिमांड वर्तमान में ज्यादा है। गर्मी से बचने के लिए जिसका सेवन कर लोग अपने गले को तर कर रहे हैं। उमस भरी गर्मी व कड़ाके धूप के साथ ही ठंढक पहुंचाने वाली मौसमी फलों की बिक्री जोर शोर से हो रही है। बाजार में मौसमी फल आम, अंगुर, तरबूज, खरबूज, गन्ना रस, आमपना व अन्य जूस की डिमांड है। वहीं इस तपती गर्मी में बाहर निकलने वाले लोग ककड़ी, खीरा का स्वाद लेना नहीं भूल रहे हैं। गर्मी के तल्खी के कारण तरबूज की मांग इन दिनों काफी बढ़ गयी है। शहर की सड़कों से लेकर विभिन्न बाजारों में तरबूजों की ढेर लगे रहते हैं। इसकी खपत भी बढ़ गयी है। गर्मी में तरबूज सूखे हलक को राहत पहुंचा रहा है।