Uncategorized
छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना चला रही मतदाता जागरूकता अभियान
धमतरी । छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है। जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है। इस हेतु मतदाता सूची में नाम जोडऩे व कटवाने का कार्य शहर व ग्रामीण क्षेत्रो के के मतदान केंद्रो में जारी है। इस संबंध में आवश्यक सूचना छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना द्वारा जनता किया जा रहा है। साथ ही अपील की जा रही है कि सभी युवा जिनकी उम्र 18 साल पूर्ण हो चुकी है। वे वोटर लिस्ट में नाम अवश्य जोड़वाए। और यदि बाहरी व्यक्तियों का नाम वोटर लिस्ट में जुडऩे की आंशका हो तो इस संबंध में पूछताछ अवश्य करें। गैर छत्तीसगढिय़ा लोगो का सबसे बड़ा हथियार मतदाता सूची है। इसलिए ऐसी धांधली पर रोक लगाने सजग रहे। मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य 31 अगस्त तक जारी रहेगा अत: समय रहते ुक्त कार्य को अनिवार्य रुप से कराए।