स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विकसित छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पना को पूरा करने जुटे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी – अजय चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरुद विधायक व भाजपा प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने भाजपा कार्यालय कुरूद में प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ पर बात और छल की मिठाई परोसने की बजाय यथार्थ की राजनीति करती है। विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने की थी। और श्री वाजपेयी के सपने को पूरा करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिबद्ध हैं। श्री चन्द्राकर ने इन पांच सालो में उनके पास फिर से कोई विकास कार्य की उपलब्धता नही है। वह फिर से पिछले चुनाव में दिखाए गए छत्तीसगढ़ की जनता को हसीन, रंगीन सपनो की तरह फिर से इस बार रंगीन चश्मों का या यूं कहे फिर से झूठे वायदों को लेकर जनता को छलने की खातिर तैयार है। छत्तीसगढ़ के युवाओं महिलाओं को हर तरफ से छला है। जिससे लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास नहीं बचा है। चर्चा के समय कुरूद विधानसभा के चुनाव संचालक दयाराम साहू, भानु चंद्राकर, भाजपा नेता भीमदेव साहू, चितरंजन साहू, मालकराम साहू आदि उपस्थित थे।