72 वन रक्षक पदों के लिए 28 हजार अभ्यर्थी आज से दे रहे शारीरिक दक्षता परीक्षा
दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद में सेलेक्ट होने के पश्चात लिखित परीक्षा में शामिल होगे अभ्यर्थी
सीधी भर्ती हेतु वन विभाग द्वारा इंडोर स्टेडियम ग्राउंड में शुरु की गई प्रक्रिया
धमतरी । वन रक्षक पदों पर सीधी भर्ती वन विभाग द्वारा की जा रही है। इसकी प्रक्रिया आज से धमतरी में शुरु हुई। पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा।
भर्ती के संबंध में सहायक नोडल अधिकारी एसडीओ मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि आज से भर्ती परीक्षा आमातालाब इंडोर स्टेडियम मैदान में प्रारंभ हुई जो कि 8 दिसम्बर तक जारी रहेगी। जिले में 72 वन रक्षकों के पदों पर भर्ती हो रही है। जिसमें 49 पद धमतरी वन मंडल व 23 पदो उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के लिए भर्ती होगी। जिले में भर्ती के लिए लगभग 31375 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें परीक्षण के पश्चात लगभग 28 हजार आवेदन पात्र मिले। जिनका आज से फिजिकल परीक्षा 4 चरणों में ली जा रही है। जिसमें 800 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक टेस्ट होगा। वहीं अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल करने के पहले दस्तावेजों की जांच, सीना व ऊचांई माफ की जा रही है। रोजाना 2500 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि भर्ती पूर्णत: नियमानुसार व पारदर्शी तरीके से होगी। किसी तरह के बहकावे में अभ्यर्थी न आए।