Uncategorized
ढाई वर्षीय वैदिक, वेदिका मिन्नी कर रहे आकर्षक गरबा
धमतरी। नवरात्र पर्व के दौरान गरबा की धूम है। इस दौरान बड़े बुजुर्गो के साथ नन्हे मुन्ने बच्चें भी गरबा में शामिल हो रहे है। डॉ पूजा मिन्नी व अनुराग मिन्नी के ढाई वर्षीय पुत्र वैदिक व पुत्री वेदिका मिन्नी भी गरबा कर मां दुर्गा के साथ नव रुपो की आराधना कर रहे है। बच्चें रोजाना विभिन्न थीम पर आकर्षक पोशाक धारण गरबा करते है। जिसे लोग सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाते।