भारतीय जनता पार्टी द्वारा व्यापारी सम्मलेन आयोजित किया गया,
भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ ,एवम आर्थिक प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में व्यापारी सम्मेलन जैन स्थानक भवन सिहावा चौक में आयोजित किया गया था, जिस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री लाफचंद बाफना जी पूर्व संसदीय सचिव, अध्यक्षता श्री टंकराम जी वर्मा धमतरी जिला प्रभारी मंत्री, एवम विशिष्ट अतिथि श्री श्रीचंद सुंदरानी जी पूर्व विधायक, प्रदेश महामंत्री भाजपा रामू रोहरा जी, पूर्व आई. ए. एस. भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्र जी, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू जी थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बाफना जी ने केंद्र की मोदी सरकार की व्यवपारियो के लिए सरकारी की नीति ,योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय जी की सरकार की उपलब्धियां बताई । भाजपा नेता जी एस मिश्र ने पूर्व में केंद्र की अटल बिहारी बाजपेई जी की योजनाओं का उल्लेख करते हुए वर्तमान की मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए व्यापारी को सच्चा समाज सेवक बताते हुए पार्टी का बहुत बड़ा प्रचारक बताया,कार्यक्रम को श्री लाफचंद जी बाफना, श्री टंकराम जी वर्मा, श्री श्रीचंद सुंदरानी जी ,श्रीमती रंजना साहू जी ,श्री जी एस मिश्रा जी ,रामू रोहरा जी श्री प्रकाश बेस जी ने संबोधित किया, कार्यक्रम के प्रभारी श्री नरेन्द्र रोहरा जी, नवीन शख्ला जी, राजेश गोलछा जी, अमित अग्रवाल जी व्यापार प्रकोष्ट जिला संजयोक थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन विनय जैन एवम आभार प्रदर्शन श्री संतोष तेजवानी जी ने किया,
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री निर्मल बरडिया जी ,प्रकाश गोलछा जी ,ज्ञानिक राम रामटेके जी ,राकेश चंदवानी जी,मंडल अध्यक्ष विजय साहू जी , विनोद रणसीह ,राजू लुंकड़, नरेंद्र जैसवाल ,महेंद्र खंडल वाल,नंदू जसवानी ,सुरेश वारल्यानी ,धनीराम सोनकर,कैलाश सोनकर,अखिलेश सोनकर , कुलेश सोनी ,प्रितपाल छाबड़ा, नील पटेल , जयराम बोधवानी , कैलाश कुकरेजा , राजेश साहू , राजा रोहरा , कन्हैया कामरानी , ज्ञान चंद लुनावत , मूलचंद चाजेड , आकाश जसूजा , ओजस तेजवानी , देशांत जैन , विनोद पांडेय, शशि पवार, पारस जैन, कमल अग्रवाल जी, सतेंद्र शर्मा, मनीष मित्तल, अजय गोयल, प्रमोद पांडे जी, विक्की शर्मा, आशीष साहेब, रेवा साहू, अमित गुप्ता, अवध साहू, पीयूष पारेख, महेश जसूजा जी, सीमांत साहू, मनीष शर्मा, एवम चेंबर ऑफ कॉमर्स , किराना मेडिकल , सब्जी , एवम अन्य संगठन के व्यापारी उपस्थित थे ।