जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर निकाली गई भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा शोभायात्रा निकालकर दिया गया जियो और जीने दो का संदेश
भक्ति धुनो पर थिरकते रहे समाजजन, जनप्रतिनिधि व नेताओं ने किया स्वागत, सम्मान
धमतरी। सकल जैन श्री संघ द्वारा भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पार्श्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार से सुबह 10:30 बजे भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा निकाली गई जो कि आमापारा स्थित आदिश्वर जिनालय पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान समाज के युवाओं व महिलाओं ने आकर्षक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभायात्रा के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगते रहे व जियो एवं जीने दो का संदेश दिया गया। शोभायात्रा का कई स्थानों पर स्वागत किया गया। शोभायात्रा के पूर्व प्रात: 6 बजे प्रभात फेरी इतवारी बाजार पार्श्वनाथ जिनालय से निकलकर श्री वर्धमान जैन नया स्थानक भवन पहुंची इसके पश्चात प्रात: 7 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर अठवानी गली में मूलनायक 1008, भगवान महावीर स्वामी का 108 रजत कलशो से महामस्ताभिषेक हुआ। वहीं प्रात: 7 बजे से श्री पार्श्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार में भगवान महावीर घट कल्याणक पूजा हुई। श्री दिगम्बर जैन मंदिर से श्री पार्श्वनाथ जिनालय इतवारी बाजार तक पालकी यात्रा निकाली गई। इसके पश्चात भव्य बरघोड़ा शोभायात्रा श्री पार्श्वनाथ जिनालय से निकाली गई जो कि सदर बाजार, घड़ी चौक से होते हुए श्री आदिश्वर जिनालय तक पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के पश्चात धनकेशरी मंंगल भवन में स्वामी वात्सल्य, महावीर प्रसादी वितरण, पुराना स्थानक भवन में महावीर स्वामी के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी, सकल जैन श्री संघ द्वारा फल वितरण हुआ। इसके पश्चात शाम 7:30 बजे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में 108 दीपक महाआरती होगी। रात्रि 8 बजे से धनकेशरी मंगल भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभु भक्ति, इसके पश्चात सम्मान समारोह व अंत में पुरुस्कार वितरण किया जाएगा।
बरघोड़ा यात्रा का हुआ स्वागत
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर जैन समाज द्वारा निकाली गई बरघोड़ा यात्रा का जगह-जगह स्वागत नेताओं, आरएसएस व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।